गाजियाबाद में 5 मासूम बच्चों की हत्या करने वाले पिता को मौत की सजा सुनाई गई है. अदालत ने वारदात को रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर मानते हुए आरोपी पिता को फांसी की सजा के साथ एक लाख रूपये का जुर्माना भी ठोंका है. गाज़ियाबाद के विजय नगर इलाके में रहने वाले रवींद्र वर्मा ने 4 साल पहले अपने 5 बच्चों को सिलबट्टे से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.