बच्चों और नौजवानों में पोकेमॉन गो गेम काफी पॉपुलर है. लेकिन बरेली की दरगाह अलहजरत ने पोकेमॉन पर फतवा जारी कर दिया है. दरगाह के मुफ्ती सलीम नूरी ने इसे इस्लाम के खिलाफ करार दिया और कहा कि इससे शैतानों को बढ़ावा मिलता है.