बेंगलुरु में बीती रात से बवाल है. एक फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोग इतने गुस्से में आ गए कि शहर के जीडे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में बवाल मच गया. रात करीब साढ़े नौ बजे कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर भीड़ ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की, आगजनी की. पुलिस के आने पर पथराव किया. जिसमें एडिश्नल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिस वालों को चोटें आई. हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो उपद्रवियों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है. बेंगलुरु में अब भी तनाव है. जीडे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि बेंगलुरु के बाकी इलाकों में धारा- 144 लागू है. ये हमला सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट के विरोध में किया गया है. कांग्रेस विधायक के भतीजे ने ये पोस्ट किया. हांलाकि हंगामे के बाद उसे डिलीट कर दिया. इस मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देखें 9 बज गए.