अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली और उसके सहयोगी पाकिस्तानी-कनाडाई तहव्वुर राणा की साजिशों और गिरोह के बारे में जांच का ‘संपूर्ण विवरण’ साझा करने के लिहाज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हफ्ते भर में एफबीआई का एक उच्च स्तरीय दल भारत भेज रहे हैं.