एफडीआई को लेकर संसद में सरकार की अग्निपरीक्षा चल रही है. विदेशी किराना को हरी झंडी देने के मुद्दे पर लोकसभा में महाबहस की शुरुआत करते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इसे विनाश का गढ्ढा करार दिया. सुषमा ने इसे किसानों और खुदरा दुकानदारों के लिए खतरनाक बताते हुए सरकार से रिटेल में एफडीआई को नामंजूर करने की मांग की. सुषमा ने कहा कि एफडीआई से एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलने का दावा गलत है. इसके उलट 12 करोड़ घरों में अंधेरा छा जाएगा.