बुधवार को लोकसभा ने FDI को हरी झंडी दे दी. सुषमा स्वराज के प्रस्ताव को 218 वोट मिले जबकि सरकार के पक्ष में 253 सांसदों ने वोट दिए. जीत से सरकार खुश है, इसे सुधारों की जीत बता रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि सुधार के लिए संसद से मंजूरी मिल गई है. अगर वॉक आउट करने वाले 43 सांसद विरोध में वोट देते तो सरकार हार जाती. संसद में FDI का विरोध और वोटिंग से भागने पर बीजेपी सवाल उठा रही है.