राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) देश की तरक्की में मददगार साबित होगा. पटेल ने लोकसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर जारी बहस में भाग लेते हुए कहा, 'खुदरा क्षेत्र में एफडीआई देश की जरूरत है. यह देश की तरक्की में मददगार साबित होगा.