scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमले कब तक?

कश्मीर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमले कब तक?

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म हुए 1 साल हो गए हैं. इस 1 साल में आतंक पर करारी चोट हुई है. सरकार वहां हालात पूरी तरह से सामान्य करने के प्रयासों का दावा कर रही है. वहां नए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के तौर पर एक पॉलिटिकल व्यक्ति की नियुक्ति भी हुई है. लेकिन इस सबके बीच वहां आतंकवाद की घटनाएं जारी है. सुरक्षाबलों को लगभग रोजाना आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेना पड़ रहा है. आतंकी भी राजनीतिक कार्यकर्ताओं, खासकर बीजेपी नेताओं पर हमले कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Jammu Kashmir appears to be turning into a danger zone for the Bharatiya Janata Party (BJP). While the BJP-led government in New Delhi is making all efforts to portray the post-Article 370 developments in Jammu and Kashmir as significant, the party unit on the ground seems to be feeling the heat. In less than a month, at least six local BJP leaders were attacked in the Valley, of which five died.

Advertisement
Advertisement