पुलिस चाहे जितने भी पसीने बहाए, वे तो कैद होकर भी आजाद हैं. फिर सीसीटीवी, फिर कैमरे में कैद आरोपी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर. जयपुर के जौहरी बाजार में महिलाओं के एक गिरोह ने दिन दहाड़े एक दुकान को 9 लाख रुपये का चूना लगा दिया.