आज गुरु पूर्णिमा है और शिरडी में उमड़ा है साईं भक्तों का हुजूम. साईं भक्तों के लिए इस बार की गुरु पूर्णिमा बहुत खास है, क्योंकि शिरडी में गुरु पूर्णिमा मनाने की परंपरा खुद साईं बाबा ने अब से ठीक सौ साल पहले शुरू की थी. शिरडी की गुरु पूर्णिमा का शताब्दी समारोह मनाने के लिए करीब पांच लाख लोग साईं के धाम पहुंचे हुए हैं.