श्रीनगर में एनआईटी कैंपस में स्थानीय और गैर स्थानीय छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों ही गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. दरअसल, एनआईटी में स्थानीय छात्रों का गैर स्थानीय छात्रों से झगड़ा पुराना है. आरोप है कि स्थानीय छात्र, गैर स्थानीय छात्रों को कैंपस से बाहर करना चाहते हैं और इस मुद्दे पर अक्सर यहां तनाव रहता है.
NIT campus in Srinagar, it is very fierce between local and non-local students. The people of both groups have fiercely rocked each other. Actually, local students in NIT have a long quarrel with non-local students. It is alleged that local students want to take non-local students out of the campus, and there is often a stress on this issue.