scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE डिबेट में शिवसेना नेता संजय गुप्ता ने AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान से पूछी हिंदुत्व की परिभाषा

LIVE डिबेट में शिवसेना नेता संजय गुप्ता ने AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान से पूछी हिंदुत्व की परिभाषा

महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच आज भूचाल आ गया है. शिवसेना अपने नए साथियों के साथ सरकार को लेकर माथापच्ची करती रही और राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी. राज्यपाल की सिफारिश पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगाने में देर नहीं लगाई. इसी मुद्दे पर आज तक के शो हल्ला बोल में बहस के दौरान आपस में भिड़े शिवसेना नेता संजय गुप्ता और AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान. जहां वारिस पठान ने शिवसेना के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुत्व की आइडियोलॉजी चलाने वाले आज कांग्रेस के साथ चले गए, वहीं पलटवार करते हुए संजय गुप्ता ने पठान से हिंदुत्व की परिभाषा पूछ डाली. देखें तीखी बहस.

Shiv Sena leader Sanjay Gupta and AIMIM spokesperson Waris Pathan engaged in a fierce debate over Maharashtra political crisis. Waris Pathan took a dig at the Hindutva ideology of Shiv Sena as the party is ready to form alliance with NCP and Congress to which Sena leader asked him, does he even know the definition of Hindutva. Watch the fierce debate here.

Advertisement
Advertisement