भोपाल की करोंद गल्ला मंडी में रविवार रात भीषण आग लग गई, जिसे करीब 4 घंटे के बाद काबू में किया जा सका. व्यापारियों का कहना है कि आग में एक करोड़ रुपये की मिर्ची और मसाले जल गए. गोदाम में लगी आग धीरे-धीरे फैलने लगी और आस पास की दर्जन भर दुकानें भी उसकी चपेट में आ गईं.