उत्तर प्रदेश के हरदोई में 100 साल से हो रहे नुमाइश मेले में दशहरा से पहले रावण के पुतले का दहन किया गया. नुमाइश मेले में 50 फुट ऊंचे रावण और मेघनाथ के पुतले को जलाया गया. रावण दहन को देखने के लिए मेले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. आमतौर पूरे देश भर में जहां दशहरे पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है. वहीं, हरदोई में रावण के पुतले का दहन होली के 15 दिन पहले होता है. मेले के आयोजकों के अनुसार, हरदोई में 106 साल पहले एक अंग्रेज अधिकारी ने फूलों की प्रदर्शनी लगाई थी. उसी समय से यहां नुमाइश मेले की शुरुआत हुई. उसके बाद इसी नुमाइश मेले में पिछले 106 सालों से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है और होली के 15 दिन पहले रावण के पुतले का दहन होता है. वीडियो देखें.