बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिल्मकार रूमी जाफरी से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है. रूमी जाफरी की फिल्म में रिया और सुशांत दोनों काम कर रहे थे. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस उनसे मामले में पूछताछ की चुकी है. अब बिहार पुलिस ने भी पूछताछ की. जाफरी ने ये भी बताया कि बिहार पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद कहा कि दिए बयान के बारे में मीडिया से बात ना करें. और क्या कहा रूमी जाफरी ने, सुनते हैं.