फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पद्मावती विवाद मामले में जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजपूत रजवाड़ें अग्रेजों से तो कभी लड़े नहीं और अब सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को इसके खिलाफ एक सुर में आवाज़ उठानी चाहिए. सुनिए फिल्म पद्मावती पर जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी की पूरी बातचीत...