फिल्म पद्मावती पर विरोध प्रदर्शन जारी है. उदयपुर में भी राजपूत समाज और राजघरानों ने भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध किया. विरोध की ये आग शहर-शहर में फैल रही है. अब तो बॉलीवुड भी इस पर बंट गया है. फिल्म अभिनेत्री शाबाना आजमी ने दीपिका को मिल रही धमकी पर अलग मोर्चा खोल दिया है. फिल्म पद्मावती के सिनेमा हॉल तक पहुंचने से पहले विवादों की फेहरिस्त में हर रोज नई कड़ियां जुड़ती चली जा रही है. इसी कड़ी में अब राजघरानों की रानियों को टक्कर देने बॉलीवुड की गॉड मदर भी जंग-ए-मैदान में कूद पड़ी हैं.