scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव के वक्त क्यों आई फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', विवेक ने दिया ये जवाब

चुनाव के वक्त क्यों आई फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', विवेक ने दिया ये जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म शुरुआत से ही राजनीतिक विवाद में है. कई पार्टियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने तक मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. हालांकि कोर्ट और चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. इस बीच आजतक से बातचीत में विवेक ओबेरॉय से जब इस फिल्म की रीलीज के बारे में ये पूछा गया कि चुनाव से ठीक पहले इस फिल्म को रिलीज करने के क्या मायने हैं, तो पर्दे पर पीएम बने विवेक ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Film PM Narendra Modi will be releasing this election season. The movie is in controversy from the beginning. Many parties have demanded to stop the release of the movie until the end of the Lok Sabha elections. However, the court and the EC have refused to ban the release of the film. Meanwhile, in an interview with INDIA TODAY, when Vivek Oberoi questioned about the release timing of the movie,watch the video to know what he answered.

Advertisement
Advertisement