विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मन्डोला' सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में पंकज कपूर का किरदार शानदार है जबकि इमरान खान हरियाणवी छोरे की भूमिका में कुछ खास जंचे नहीं हैं. कुल मिलाकर फिल्म ठीक-ठाक है और एक बार देखी जा सकती है. अनुष्का शर्मा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.