बोफोर्स घोटाले के एक आरोपी रहे ओटावियो क्वात्रोची की मौत हो गई है. इटली के मीडिया के हवाले से खबर है कि शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से क्वात्रोची की मौत हो गई है. उनकी मौत इटली के मिलान शहर में हुई.