आज एनसीपी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें सभी 54 विधायक मौजूद थे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में अनिश्चितता को देखते हुए, वे वैकल्पिक सरकार पर निर्णय लेने के लिए शरद पवार के पास जाएंगे. देखें वीडियो.
During a press conference NCP leader Nawab Malik said that a NCP meeting was held today in which all 54 MLAs were present. It has been decided that looking at the uncertainty in the state, they will empower Sharad Pawar to take a decision on alternative govt. Watch video.