लालकृष्ण आडवाणी आखिरकार मान गए हैं. वो मान गए हैं गांधीनगर से चुनाव लड़ने के लिए. गुरुवार सुबह से ही मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेता नाराज आडवाणी को मनाने में लगे हुए थे. संघ ने भी आडवाणी को मान जाने की सलाह दी थी. इससे पहले आडवाणी भोपाल से ही चुनाव लड़ने पर अड़े हुए थे.