मेरी मर्जी.... अब कुछ यही अंदाज है बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का. चारों ओर से इस्तीफे की मांग उठ रही है- लेकिन श्रीनिवासन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. उनके विरोधियों की तादाद भी बढ़ रही है- लेकिन वो इस्तीफे के लिए तैयार नहीं हैं. यहां तक की खेल मंत्री ने भी उन्हें इस्तीफे की नसीहत दे दी- लेकिन श्रीनिवासन डटे हैं.