जयपुर में एक फाइनेंस ब्रोकर के घर छापे में 10 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई हैं. कल देर रात से दीनदयाल मोदी नाम के इस दलाल के दो बंगलों में इनकम टैक्स विभाग का छापा जारी है.विभाग को 57 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है.