वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष सिर्फ चर्चा की मांग उठाता है, लेकिन चर्चा के लिए तैयार नहीं है. जेटली ने कहा कि तथ्य सामने आए बिना इस्तीफ की मांग नहीं की जानी चाहिए.
finance minsiter arun jaitley press confrence on lalit modi dispute