दिल्ली महिला आयोग में भर्तियों के मामले पर एंटी करप्शन ब्यूरो और महिला आयोग आमने-सामने है. एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ मुकेश मीणा का कहना है कि आयोग में कई भर्तियां नियम तोड़कर की गई हैं. मनमाने तरीके से सैलरी बांटी जा रही है. तो वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप है कि वो पुलिस पर सवाल उठा रही हैं. इसलिए उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.