scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दो FIR दर्ज

शतक आजतक: बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दो FIR दर्ज

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ आसनसोल में दो एफआईआर दर्ज की गईं हैं. उन पर आरोप है कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में सुप्रियो ने वहां मौजूद एक शख्स को टांग तोड़ने की धमकी दी. दरअसल वायरल वीडियो में बाबुल एक शख्स को धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में वो किसी व्यक्ति की तरफ इशारा कर पूछते हैं कि क्या हुआ भाईसाहब आपको कोई तकलीफ है? इसके बाद सुप्रियो उन्हें धमकी देते हुए कहते हैं कि मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, आप यहां साइड में आकर खड़े हो जाइए.

Two FIRs have been lodged against Union Minister Babul Supriyo in Asansol. They are accused that threatened to break a man's legs who was present there in the program organized for the Divyag in Asansol, West Bengal on Tuesday. Actually Babul seen threatening a man in a viral video. In this program, he is pointing to a person and asking what happened, brother, do you have any problem? After this, Supriyo threatens to him that I can break one of your legs, you stand here in the side.

Advertisement
Advertisement