यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में शुक्रवार रात हुए गोलीकांड में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जिसमें चश्मदीद सना के मुताबिक, 'मैं विवेक के साथ घर जा रही थी. गोमती नगर विस्तार के पास हमारी गाड़ी पहुंची थी, तभी दो पुलिसवाले सामने से आए. पीछे वाले के हाथ में लाठी थी और आगे वाले के पास गन. पीछे वाला पहले उतर गया और आगे वाले ने हमारी गाड़ी के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी. दोनों दूर से चिल्ला रहे थे. हमने उनसे बचकर निकलने की कोशिश की और उनके आगे के पहिए से हमारी गाड़ी टकराई. लेकिन तभी अचानक उन्होंने गोली चला दी.'
fir has been lodge in lucknow gomtinagar golikand as per eyewitness sana who was with died person.