दिल्ली के पहाड़गंज स्थ्िात चुना मंडी में बुधवार को एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी के हालात बन गए. इस दौरान इमारत के ऊपर से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इमारत के नीचे के दो फ्लोर में गोदाम चल रहा था, बाकी के ऊपरी मंजिल पर लोग रहे थे. लगभग 5 से 6 लोग मकान में फंसे थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला लिया है. आग बुझाने के काम में 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं.