scorecardresearch
 
Advertisement

सिलीगुड़ी के बाजार में भड़के आग के शोले

सिलीगुड़ी के बाजार में भड़के आग के शोले

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में रवींद्र नगर मार्केट में भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पूरा मार्केट धू-धू कर जलने लगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तस्वीरें आपके सामने हैं. आप देख सकते हैं कि पूरा मार्केट आग की लपटों की चपेट में है और दुकानों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

At least seven shops were gutted in a fire that broke out in Rabindra Nagar market area of Siliguri early Wednesday, reported news agency ANI. At least five fire tenders were rushed to the spot. No casualties have been reported yet.

Advertisement
Advertisement