scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई के GST भवन के 8वीं फ्लोर पर लगी भयानक आग

मुंबई के GST भवन के 8वीं फ्लोर पर लगी भयानक आग

मुंबई के जीएसटी भवन में आग लग गई है. बाइकुला के मझगांव में स्थित जीएसटी भवन में सोमवार दोपहर आग लगी. मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई है. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे में किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.  मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जीएसटी भवन में दोपहर में आग लगी और देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. लेवल-III की आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही भवन में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. अभी आग लगने के कारण का पता चल नहीं पाया है.

A massive fire broke out on the top floors of the ground plus eight-storied GST Bhavan here at Byculla on Monday morning, officials said. At least five fire-tenders were deployed to battle the blaze even as thick clouds of smoke billowed out of the upper two floors.

Advertisement
Advertisement