मुंबई के कुर्ला इलाके में बीती रात 5 से 6 गोदामों में भीषण आग लग गई. एक-एक करके आग ने छह गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. आप देख सकते हैं कि ये आग एक गोदाम से दूसरे गोदाम तक फैलती चली गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.