scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर में एक फैक्ट्री में लगी आग, शोलो के बीच सेना बनी 'संकटमोचक'

कानपुर में एक फैक्ट्री में लगी आग, शोलो के बीच सेना बनी 'संकटमोचक'

कानपुर के जाजमऊ इलाके की सुपर टेनरी फैक्ट्री अचानक भीषण आग से भड़क उठी. पूरी फैक्ट्री आग की भीषण लपटों से घिर गई और फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रमों में विस्फोट से लोग दहशत में आ गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें सब कुछ जला देने पर आमाद हो उठीं. कुछ ही देर में इलाके में आग की लपटों का शोर और पुलिस की गाड़ियों का सायरन सुनाई देने लगा. आग बुझाने के लिए प्रशासन की बीस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन आग की भयावहता के आगे उनके सारे उपाय नाकाफी साबित हुए. हालात ऐसे हो गए कि सेना को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement