मुंबई और हैदराबाद में आग की ये तस्वीरें देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों जगह आग कितनी भयानक थी. बीती रात हैदराबाद में टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. बहादुरपुरा इलाके में बने टायर के गोदाम में आग को काबू करने में दमकल की 3 गाड़ियां लगीं. यहां किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं मुंबई के अंधेरी इलाके में बने समराज होटल में आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने 40 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. आग से झुलसकर 7 लोग जख्मी हो गए. आग 6 मंजिला होटल की पहली और दूसरी मंजिले पर लगी. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.