scorecardresearch
 
Advertisement

आग, आंधी, अंगारों का 'आफतकाल'

आग, आंधी, अंगारों का 'आफतकाल'

मई के महीने में कुदरत का कोहराम जारी है. आसमान से ना सिर्फ शोले बरस रहे हैं बल्कि हिमालय के पहाड़ी राज्यों के जंगलों में धधकती आग भी जीना मुहाल कर रही है. खासकर उत्तराखंड में जहां अभी भी कई जिलों में आग से करोड़ों के जंगल खाक हो रहे हैं. आग फैलते फैलते चमोली जिले में दाखिल हो गई है. 

Advertisement
Advertisement