मथुरा के वृन्दावन के निकट गुरुवार की सुबह एलपीजी गैस टैंकर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. टैंकर मथुरा से आगरा की ओर एलपीजी गैस लेकर जा रहा था. तभी अचानक वह पलट गया और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा.