महाराष्ट्र में शिरडी से 60 किलोमीटर दूर नवासा में एक ऑयल डिपो में आग लगने से 6 लोगों का परिवार बाल-बाल बच गया. डिपो में आग सुबह करीब तीन बजे लगी औऱ देखेते ही देखते पूरा डिपो धू धू कर जलने लगा. आग लगने की वजहों की फिलहाल जांच चल रही है.