राजस्थान के बीकानेर में पटाखा गोदाम में धमाके से पूरा शहर थर्रा गया. धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. धुएं का गुबार इतना बड़ा था कि दूर से ही दिखाई पड़ रहा था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. 3 घरों के ढहने से कई लोग मलबे में दब गए. अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस के साथ एडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के काम में जुटी है.