scorecardresearch
 
Advertisement

अलीगढ़: लॉकडाउन में भी हिंसा, सामने आया फायरिंग का VIDEO

अलीगढ़: लॉकडाउन में भी हिंसा, सामने आया फायरिंग का VIDEO

यूपी के अलीगढ़ में दो अलग अलग वारदातों में ना सिर्फ कानून की धज्जियां उड़ाई गईं बल्कि लॉकडाउन का भी जमकर माखौल उड़ाया गया. पहली घटना में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. जबकि दूसरी घटना में दबंगों ने सड़क पर खुलेआम फायरिंग की और एक डॉक्टर परिवार को निशाना बनाया. हालांकि इन दोनों ही घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन कई लोग घायल हुए हैं. आप तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे लोगों पर मानों खून सवार हो चुका है औऱ एक दूसरे को मरने मारने पर अमादा हो चुके हैं. देखिए वीडियो.

In Aligarh of UP, two different incidents not only ruined the law and order, but also the lockdown was fiercely mocked. In the first incident, fierce fighting and stone-pelting happened. In the second incident, some men opened fire on the road and targeted a doctor family. Although no one died in both these incidents, many people were injured. Watch video.

Advertisement
Advertisement