छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा कि आपसी लड़ाई के चलते जवान संतराम ने गुस्से में फायरिंग कर दी. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्थित CRPF के कैंप में यह गोलीबारी हुई है. संतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है.