दिल्ली में बीती रात पराठे को लेकर गोली चल गई जिसमें एक युवक घायल हो गया. ये सनसनीखेज वारदात पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि एक ढाबे पर स्विफ्ट कार में सवार दो लोग पहुंचे. उन्होंने फौरन पराठे बनाने की मांग की. दुकानदार ने उनसे कहा कि पराठा कुछ देर बाद ही मिल पाएगा. इस पर दोनों ग़ुस्से से भड़क उठे और गोली चलाने लगे.