ये खबर बड़ी भी है और बड़ी निर्मम खबर भी है. कहानी कत्ल की है. एक ही परिवार के चार लोगों के कत्ल की. यूपी के फिरोजाबाद में हुई ये वारदात रौंगटे खड़े करनेवाली है. हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर चार लोगों को मौत क घाट उतार दिया. मरनेवालों में तीन मासूम बच्चे भी हैं.