हरिद्वार में अखाड़े जमने लगे हैं. शाही स्नान की दुंदुभी बजाते अखाड़ों की पहली पेशवाई हो चुकी है. बस 13 दिन बाद होंगे शाही स्नान. वैसे पहली पेशवाई के साथ ही जूना और अग्नि अखाड़ों ने भक्ति और शक्ति की चमक धमक महाकुंभ में बिखेर दी है.