जाट आरक्षण आंदोलन के दौरन हुए मुरथल 'गैंगरेप' कांड में रविवार को आखिरकार पहला केस दर्ज हो गया. दिल्ली की नरेला निवासी एक महिला ने पुलिस में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक 22-23 फरवरी को सात लोगों ने उसका रेप किया, जिसमें उसका देवर भी शामिल था.