कोरोना वायरस के कहर से देश दहशत में घिरता जा रहा है. कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. भारत में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है. यह मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई है. मृतक की उम्र 76 साल बताई जा रही है. इसकी जानकारी तेलंगाना सरकार को भी दे दी गई है. मरीज सऊदी अरब से लौटा था. वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस के 74 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. देखें वीडियो.
India has registered first confirmed case of death due to novel coronavirus. A 76 year old man from Karnataka Kalaburgi who passed away recently has been tested positive for Covid-19. The doctors had suspected that the man had coronavirus, however, the test had not confirmed it. Watch video for more details.