दिल्ली में कोरोना का कोहराम जारी है, जहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर बैठक की. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए. वहीं दिल्ली के मंडोली जेल से कैदी के कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. ये दिल्ली के किसी जेल से कैदी की कोरोना से मौत का पहला मामला है.