पहली बार छुट्टी के दिन शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने किसी केस की सुनवाई का फैसला किया है. मामला ढाई महीने के मासूम की कस्टडी से जुड़ा है. बच्चे के दादा दादी का आरोप है कि उसे एक तांत्रिक के हवाले कर दिया गया है जो उसकी बलि भी दे सकता है.
first ever hearing in rajasthan high court on saturday over case related to custody of 2.5 months old baby