माफिया डॉन छोटा राजन की इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद पहला वीडियो सामने आया है. आज तक के पास मौजूद वीडियो में छोटा राजन पुलिस कस्टडी में दिखाई दे रहा है. यह वीडियो उसके बाली थाना ले जाते वक्त की है. हमारे संवाददादा आतिर खान ने बाली में छोटा राजन को गिरफ्तार करने वाले इंडोनेशियाई सीआईडी के अधिकारी मेजर इनहार्ड से खास बातचीत की. इसी अधिकारी ने बाली एयरपोर्ट से राजन को गिरफ्तार किया था.