देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली बारिश जहां एक तरफ देशवासियों के लिए राहत लाई है. वहीं देश के ऐसे भी कई हिस्से हैं जहां बारिश की बूंदों ने बड़ी आफत खड़ी कर दी है. जोधपुर, मुंबई, जामनगर, बनासकांठा और यहां तक कि दिल्ली में रहने वाले लोग इससे परेशान हैं. कई गाड़ियां बह गईं और प्रॉपर्टी का नुकसान भी हुआ. देखें कि आखिर कहां किसान हैं परेशान और बारिश किनके लिए परेशानी का सबब है.