दिल्ली की सड़क पर सरेआम हुई जिस वारदात ने पूरी राजधानी को हिलाकर रख दिया था.उसका मातम अब तक मनाया जा रहा है. तुर्कमान गेट रोड रेज में अपने जिगर के टुकड़े को खोने वाली मां मुख्यमंत्री के सामने रो दी. पिता ने बहुत कोशिशें की, मगर आंसुओं का दरिया मीडिया के सामने छलक पड़ा. पांचों आरोपी तो गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन उस हत्या के बाद हंगामा और उस पर सियासत नहीं थमी है.